परिचालन के लिए Air India ने सरकार से मांगी 2400 करोड़ की कर्ज गारंटी
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
आर्थिक संकट झेल रहीं Air India परिचालन संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए 2,400 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। 2,400 करोड़ रुपये की ये राशि 7,600 करोड़ रुपये की उस गारंटी का हिस्सा है, जो उसे चालू वित्त-वर्ष में केंद्र से मिलती है। Air India को वित्त-वर्ष 2018-19 में अनुमानित 8,556.35 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। वित्त-वर्ष 2011-12 से अबतक कंपनी को 30,520.21 करोड़ रुपये की इक्विटी मिली है।