बैंक की शाखाओं के विलय से फंसे लोन की वसूली पर पड़ेगा असर - AIBEA
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: bankingfrontiers.com
लगातार देश में बैंकों के विलय हो रहे हैं, जिसके चलते देशभर में 25 और 26 दिसंबर को हड़ताल की अपील की गई है. इस कड़ी में ऑल इंडिया बैंक एंम्प्लाईज एसोसिएशन (एआइबीईए) के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने कहा कि विलय से निश्चित रूप से बैंकों की ब्रांचेंज़ बंद होंगी. जिससे बैंक की शाखाएं घटेंगी और बड़े पैमाने पर फंसे लोन की वसूली पर से ध्यान भटकेगा. आगे कहा कि देश में हमें शाखाओं को बढ़ाने की जरूरत है न कि विलय करने की.