कमजोर शुरुआत के बाद संभला बाजार, 25 अंक निफ्टी और 80 अंक गिरकर खुला सेंसेक्स
Shortpedia
Content TeamImage Credit: shortpedia
त्योहारों के बाद शेयर बाजार की आज कमजोर शुरुआत हुई. हालांकि अब बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है. कल के मुकाबले सेंसेक्स लगभग 80 अंक और निफ्टी 25 अंक गिरकर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स और निफ्टी में ही उछाल आया है. इसी के साथ एविएशन कंपनी के शेयरों में भी आज काफी तेजी है तो यदि आपके पास एविएशन कंपनियों के शेयर है तो उन पर अच्छा मुनाफा हो सकता है. निफ्टी अभी 10,492 और सेंसेक्स 34,827 पर पहुंच गया है.