अमेरिका-ईरान तनाव से शेयर मार्केट धड़ाम, सोने के भाव अबतक के उच्चतम स्तर पर
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
अमेरिका-ईरान तनाव से दुनियाभर के शेयर बाजार घबराए। भारतीय शेयर बाजार में सेंसेक्स 374 और निफ्टी 123 अंक लुढ़का। सेंसेक्स 40,495.26 पर पहुंचा तो निफ्टी ने भी 11,929.60 का निचला स्तर छुआ। NSE पर सभी 11 सेक्टर इंडेक्स में गिरावट दिखी। दूसरी ओर सोने के भाव आज अपने ऑल-टाईम हाई-लेवल पर पहुंचा। आज सोना 557 रुपये बढ़कर 41,220 रुपये तौला और चांदी 675 रुपये बढ़कर 48,806 रुपये प्रति किलोग्राम हुई।