फेयरनेस क्रीम बनाने वाली कंपनी अब कंज्यूमर सेंटीमेंट और जरूरतों पर करेगी फोकस, कर रही ये अहम बदलाव
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
फेयर एंड लवली के बाद अब इमामी और लोरियल भी 'फेयर' और 'लाइटनिंग' जैसे शब्द अपने विज्ञापनों में इस्तेमाल नहीं करेंगी। कंपनी अब ग्राहक भावना और जरूरतों पर फोकस करेगी। अश्वेत जॉर्ज फ्लायड की मौत के बाद विश्व स्तर पर रंगभेद के खात्मे के लिए कंपनियां अपने-अपने तरीके से काम कर रही हैं। फेयर एंड लवली से 'फेयर'; लोरियल से 'व्हाइट' और 'लाइट'; फेयर एंड हैंडसम से 'फेयर' शब्द हटा।