x

फेसबुक के बाद गिरे ट्विटर के शेयर

Shortpedia

Content Team

साशेल मीडिया कंपनी ट्विटर के शेयरो में शुक्रवार को 15% शेयरों में भारी गिरावट आई है. कम्पनी की शुरुवात से अब तक के इतिहास में इसे सबसे बड़ी गिरावट माना जा रहा है। MAU के अनुसार तीसरी तिमाही में सके मासिक एक्टिव यूजर्स की संख्या में और भी गिरावट आ सकती है. गिरावट की वजह ट्विटर द्वारा 9 करोड़ फर्जी अकांउट और ट्रोल को बंद करना माना जा रहा है। ट्विटर के पास अभी 33.5 करोड़ यूजर्स है। साशेल मीडिया कंपनी में फेसबुक के बाद ट्विटर दूसरे नंबर पर है.