x

आदित पालिचा की उम्मीद, जेप्टो बन सकती है 4,000 अरब रुपये की कंपनी

Shortpedia

Content Team
Image Credit: newsbyte

क्विक कॉमर्स यूनिकॉर्न जेप्टो तेजी से अपना व्यवसाय बढ़ा रही है। मनीकंट्रोल के स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2024 में आज (9 अगस्त) जेप्टो के CEO और सह-संस्थापक आदित पालिचा ने कहा है कि उनकी कंपनी वर्तमान में उसी स्थिति में है, जैसी कि 90 के दशक के अंत और 2000 के दशक की शुरुआत में अमेजन की थी। उन्होंने कहा है कि इस समय 50-80 अरब डॉलर (लगभग 4,100-6,700 अरब रुपये) तक के मूल्यांकन के साथ बड़ी कंपनी बनाने का अवसर है।