फोर्स मोटर्स के चेयरमैन अभय फिरोदिया ने पिता के कारोबार को बढ़ाया आगे, जानिए इनकी संपत्ति
Shortpedia
Content TeamImage Credit: newsbyte
फोर्स मोटर्स के चेयरमैन अभय फिरोदिया देश के कुछ बड़े उद्योगपतियों में से एक है। उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद फोर्स मोटर्स में काम करना शुरू किया, जिसकी स्थापना उनके दिवंगत पिता नवलमल फिरोदिया ने 1958 में की थी। फोर्ब्स के अनुसार, वर्तमान में अभय फिरोदिया की कुल संपत्ति लगभग 24,660 करोड़ रुपये है। उनकी संपत्ति का बड़ा हिस्सा बजाज ऑटो समेत विभिन्न बजाज कंपनियों में हिस्सेदारी से आता है।