2014 से लेकर अब तक देश में कुल 114 कंपनियां हुई बन्द, जाने कितने लोग हुए बेरोजगार
Gaurav Kumar
News EditorImage Credit: Shortpedia
लोकसभा में सांसद दानिश अली के बेरोजगारी और कम्पनियों के बन्द होने के सवालों के जवाब देते हुए श्रम मंत्री ने बताया कि पिछले पांच सालों में 114 कम्पनियां बन्द हुईं हैं। जिस वजह से करीब 16000 कर्मचारी प्रभावित हुए हैं। इन कम्पनियों के बन्द होने के कारणों पर चर्चा करते हुए मंत्री ने बताया कि इसके लिए वित्तीय अभाव, कच्चे माल की कमी और मांग में गिरावट जैसे मुद्दे जिम्मेदार रहे।