x

फॉर्च्यून 500 में मिली 7 भारतीय कंपनियों को जगह

Shortpedia

Content Team

वैश्विक पत्रिका फॉर्च्यून 500 ने अपना इस साल का अंक जारी कर दिया है. और इस पत्रिका में सात भारतीय कंपनियों का स्थान दिया गया है. इसमे रिलायंस और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जैसी बड़ी कंपनियां शामिल है. इसमे सबसे बड़ा उछाल रिलायंस को मिला है. मुकेश अम्बानी की कंपनी पिछले साल 203 वें नंबर पर थी. लेकिन इस साल ये 148 वें पायदान पर पहुंच गयी है. क्योंकि आरआईएल का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 25.5 फीसदी हुआ और उनकी कुल कमाई 62.3 अरब डॉलर रही.