69 साल पुरानी साइकिल कंपनी "एटलस" ने रोका काम, सभी कर्मचारियों को "ले-ऑफ" पर भेजा गया
Gaurav Kumar
News EditorImage Credit: Shortpedia
सन 1951 में जानकी नाथ कपूर द्वारा स्थापित साइकिल कम्पनी "एटलस" ने आर्थिक तंगी के कारण काम रोक दिया है और अपने सभी कर्मचारियों को ले-ऑफ करने को कहा है। संचालकों के अनुसार कम्पनी के पास कच्चे माल खरीदने तक के पैसे नहीं है। 1965 तक सबसे बड़ी कम्पनी रह चुकी एटलस ने सालाना 40 लाख साइकिलें बनाने का रिकॉर्ड बनाया था। 2003 में जयदेव कपूर इसके नए अध्यक्ष बने थे।