भारतीय बाजार से विदेशी निवेशको द्वारा निकाले गए 6000 करोड़
Shortpedia
Content TeamImage Credit: pixabay
अन्य उभरते हुए देशों में बेहतर अवसरों के कारण, भारतीय पूंजी बाजार से विदेशी निवेशकों की विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) ने चालू माह के सिर्फ 6 कारोबारी दिनों में लगभग 6,000 करोड़ रुपये वापस निकाल डाले। डिपॉजिटरी डेटा के मुताबिक 1 मार्च से 9 मार्च तक FPI ने शेयर बाजार से 2,410 करोड़ रुपये निकाले हैं और इस प्रकार, इन निवेशकों ने डेट बाजार से 3,473 करोड़ रुपये की वापसी की और इस प्रकार 5,883 करोड़ रुपये वापस ले लिया है।