5 प्रमुख उद्योगों में अवैध कारोबार से 58,521 करोड़ का नुकसान, 16 लाख लोगों की गई नौकरी
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
एफएमसीजी, तंबाकू उत्पाद, मोबाइल फोन और शराब समेत 5 प्रमुख उद्योगों में अवैध कारोबार के चलते 2019-20 में टैक्स के रूप में सरकारी खजाने को 58,521 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। फिक्की की रिपोर्ट के मुताबिक, 2019-20 में अवैध कारोबार 2.60 लाख करोड़ से अधिक था। फिक्की ने कहा कि पांच प्रमुख उद्योगों में अवैध कारोबार की वजह से 2019-20 के दौरान करीब 16 लाख लोगों को नौकरी गंवानी पड़ी।