x

भारत में 56 सरकारी कंपनियों की हालत बदतर, एयर इंडिया पहले पायदान पर

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: shortpedia

आपको जानकर हैरानी होगी कि पिछले 3 साल से लगातार देश में सरकारी कंपनियों की हालत बद से बदतर होती जा रही है. जहां पर फिक्सल ईयर 2015-16 में बीमारू कंपनियों की संख्या 48 थी जो बढ़कर 56 हो गई है. इन कंपनियों में सबसे ज्यादा खस्ताहाल एयर इंडिया का है. इन 56 कंपनियों का नेटवर्थ नेगेटिव है. 2017-18 में ऐसी कंपनियों का कुल नेटवर्थ माइनस 88,556 करोड़ रुपए रहा. वहीं, इन कंपनियों का कुल नुकसान 1,32,360 करोड़ रुपए रहा.