2 साल में 51 कंपनियों ने हॉन्गकॉन्ग भेजा 1,038 करोड़ रुपये का काला धन
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
CBI ने 51 कंपनियों और 3 राष्ट्रीय बैंकों के अधिकारियों के ख़िलाफ़ 2014-15 में 1,000 करोड़ से ज़्यादा का काला धन ट्रांसफर करने के मामले में एफआईआर दर्ज की। फर्जी विदेशी रमिटन्स के सहारे करोड़ों रुपए का बेहिसाबी काला धन हांगकांग भेजा गया था। सीबीआई की बेंगलुरु यूनिट को संदिग्ध फर्जीवाड़े की सूत्रों से सूचना मिली थी। 48 कंपनियों के 51 खाते BOI, PNB, SBM की 4 शाखाओं में थे।