यूपी के बैंकों में 4,580 करोड़ की लावारिस रकम, आरबीआई चिंतित
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: bqprime
यूपी के बैंकों में सबसे अधिक अनक्लेम्ड डिपाजिट है, जिसमें 4,580 करोड़ रुपये का कोई मालिक नहीं है। इसके बारे में आरबीआई चिंतित है। आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक ने बैंकों से आग्रह किया है कि वे अभियान छोड़कर जिलों के शीर्ष 100 अनक्लेम्ड डिपाजिट जमाकर्ताओं और कानूनी उत्तराधिकारियों को खोजें और 3 महीने में रकम वापस करें। सरकारी विभागों में भी अरबों रुपये जमा हैं, लेकिन कोई वारिस नहीं है।