कोरोना काल में भी इंडियन टेक इंडस्ट्री में 2.3% की ग्रोथ; 1,38,000 नई हायरिंग हुईं
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
नेसकॉम के मुताबिक, कोरोना काल में भी इंडियन टेक्नोलॉजी सेक्टर की सालाना ग्रोथ 2.3% रही। 2020-21 में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और टेक एडॉप्शन में तेजी दिखी। इस दौरान इस सेक्टर ने करीब 14.13 लाख करोड़ रुपए का रेवन्यू अर्जित किया। 2020-21 के दौरान 1,38,000 नई हायरिंग की गईं। इससे इस सेक्टर में कर्मचारियों की संख्या बढ़कर करीब 44.70 लाख हो गई। टेक इंडस्ट्री ने भारतीय जीडीपी में 8% का योगदान दिया।