23 कंपनियों की निजी ट्रेनों के संचालन में रुचि, 30,000 करोड़ का हो सकता है इन्वेस्टमेंट
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
रेलवे निजी ट्रेनें प्राइवेट कंपनियों से चलवाने वाला है। इसके लिए हुई प्री-बिड बैठक में 23 कंपनियां पहुंची। इन कंपनियों में भारत फोर्ज, आईआरसीटीसी, बॉम्बार्डियर, सिमेंस, जीएमआर, भेल, गेटवे-रेल, आरके एसोसिएट्स, मेधा ग्रुप, स्टरलाइट पावर, टीटागढ़ वैगंस आदि शामिल हैं। रेलवे इन कंपनियों के सवालों का 21 अगस्त को जवाब देगा। डील से 30,000 करोड़ रेलवे को मिल सकते हैं। पहली प्राइवेट ट्रेन अप्रैल 2023 तक शुरू हो सकती है।