x

अप्रैल में 22% कर्जदार नहीं चुका सके बैंकों की ईएमआई

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

अप्रैल में बैंकों के 22% खुदरा कर्जधारकों ने ईएमआई का भुगतान नहीं किया है। अगर दो और किस्त डिफॉल्ट हुईं तो बड़ी कर्ज राशि एनपीए में चली जाएगी। कर्ज 90 दिन ईएमआई न मिलने पर एनपीए हो जाता है। आरबीआई की दो दिन पहले घोषित मोरेटोरियम योजना का लाभ उन्हीं कर्जधारकों और व्यापारियों को मिलेगा जिन्होंने न तो पिछले साल इसका लाभ लिया और न ही कोई डिफॉल्ट किया है।