x

चीन के दसवें हिस्से के बराबर है भारत में यूनिकॉर्न स्तर के स्टार्टअप की संख्या

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: shortpedia

हालिया हुरुन की वैश्विक यूनिकॉर्न स्तर के स्टार्टअप सूची में अमेरिका, चीन, ब्रिटेन के बाद चौथे नंबर पर भारत है। दरअसल यूनिकॉर्न कंपनियां वे हैं जिनका मूल्यांकन 1 अरब डॉलर या उससे अधिक है। भारत में यूनिकॉर्न स्तर के स्टार्टअप की संख्या करीब 21 है जबकि चीन में यूनिकॉर्न की संख्या 227 है। वहीं भारत से बाहर भारतीय मूल के लोगों द्वारा स्थापित यूनिकॉर्न की संख्या करीब 40 है , जबकि चीन के यूनिकॉर्न की संख्या मात्र 16 है।