चीन से भंग हुआ 200 अमेरिकन कंपनियों का मोह, भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की तैयारी में
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
अमेरिकन कंपनियों का चीन से मोहभंग होने लगा है. वहीं खबर है कि आमचुनाव के बाद करीब 200 अमेरिकी कंपनियां अपना मैन्युफैक्चरिंग हब चीन से हटाकर भारत में लगा सकती हैं. इसकी जानकारी USISPF के अध्यक्ष मुकेश आघी ने दी है. उन्होने कहा कि कई अमेरिकन कंपनियों ने उनसे भारत में निवेश करने के लिए सलाह ली है. उनके निवेश की मुख्य वजह भारत में जारी आर्थिक सुधार, बढ़ती पारदर्शिता और कानूनी जटिलताओं का कम होना है.