x

पेट्रोल और डीजल के बाद 19 घरेलू वस्तुएं भी आज रात से महंगी

Shortpedia

Content Team
Image Credit: NDTV.com

जहां एक ओर पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने आम आदमी की हालत काफी पतली कर रखी थी. वही अब केंद्र सरकार ने महंगाई की दोहरी मार करते हुए 19 वस्तुओं पर बेसिक कस्टम ड्यूटी में ढाई से सीधे 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी है. इन 19 चीजों में टीवी वॉशिंग मशीन रेफ्रिजरेटर AC और ज्वेलरी आदि शामिल है. इन सभी वस्तुओं की बढ़ी हुई कीमतें आज रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी. केंद्र सरकार ने यह कदम करंट अकाउंट के बढ़ते डिफिसिट की समस्या से उभरने के लिए उठाया है