x

ट्रेन में खाने पीने के सामान पर लगा 18 फीसदी जीएसटी

Shortpedia

Content Team
Image Credit: hungryforever.com

पहले के जमाने में ट्रेन को आम आदमी की सवारी कहा जाता था और हवाई जहाज को अमीर व्यक्तियों की. लेकिन अब धीरे धीरे ट्रेन भी अमीर व्यक्तियों की सवारी बनती जा रही है. क्योंकि अब ऑथोरिटी ऑफ एडवांस रूलिंग ने ट्रेन में मिलने वाली खाने पीने की वस्तुओं पर 18 फीसदी जीएसटी लगा दिया है. एएआर ने केंद्र सरकार के उस फैसले को पलट दिया जिसमे उसने ट्रेन में मिलने वाले समान पर 5 फीसदी लगायी थी. लेकिन अब इसे बढ़ाकर 18 फीसदी कर दिया है