भारत में 11 एनएफटी कंपनियों के हैं मुख्यालय, इस मामले में विश्व में तीसरे पर है भारत
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
भारत में 11 एनएफटी कंपनियों ने अपने मुख्यालय स्थापित किए। भारत इस मामले में अमेरिका और सिंगापुर के बाद तीसरे नंबर पर है। गूगल सर्च के मुताबिक, एनएफटी के बारे में सर्च करने में भारतीय फिलहाल 50वें नंबर पर हैं। भारत में 35,70,630 लोगों ने एनएफटी को सर्च किया। ताइवान में हर एक लाख लोगों में 9,629 और ऑस्ट्रेलिया में 8,198 लोग एनएफटी के बारे में सर्च कर रहे हैं, जो विश्व में सर्वाधिक है।