PMC बैंक की घोटाला राशि बढ़कर 6500 करोड़ हुई, रिकॉर्ड से साढ़े 10 करोड़ कैश गायब
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
पीएमसी बैंक की आंतरिक जांच में बड़ा खुलासा हुआ। इनवेस्टिगेशन टीम को HDIL और इसकी संबंधित कंपनियों द्वारा जारी किए गए कई चेक मिले हैं। ये चेक बैंक में कभी जमा ही नहीं किए गए, बावजूद इसके फिर भी उन्हें कैश दे दिया गया। टीम ने कहा कि बैंक के रिकॉर्ड से साढ़े 10 करोड़ रुपये कैश गायब हैं। लोन घोटाले की राशि बढ़कर 6,500 करोड़ रुपये से ज्यादा हुई।