आपकी ख़राब हुई कार की पूरी कीमत लौटाएगी मारुती
Shortpedia
Content Teamआंध्र प्रदेश के एक उपभोक्ता की शिकायत पर फैसला सुनते हुए उपभोक्ता आयोग के एक पैनल ने यह निर्देश दिया है कि अगर किसी गाड़ी में खराबी आती है और कंपनी उसे ठीक नहीं कर पाती है तो इस कंडीशन में कंपनी द्वारा उपभोक्ता को पूरा पैसा देना होगा. दरअसल आंध्र प्रदेश के निवासी डॉक्टर केएस किशोर की नयी मारुति सुजुकी ऑल्टो LX 800 कार में खराबी आने के बाद कंपनी उसे ठीक नहीं कार पायी और अब मारुती के एस किशोर को गाड़ी की पूरी कीमत वापस करेगी.