बिटकॉइन में लेनदेन के लिए भारत में लांच हुआ मोबाइल ऐप
Shortpedia
Content Teamबिटकॉइन की लोकप्रियता को देखते हुए भारत में बिटकॉइन में लेनदेन करने के लिए पहला ऐप लॉन्च किया गया है. इसको लांच करने वाली 'प्लूटो एक्सचेंज' बिटकॉइन में निवेश का काम करती है. वहीं कंपनी के संस्थापक और सीईओ भरत वर्मा का कहना है कि यह ऐप बिटकॉइन में लेनदेन को आसान करेगा और विदेश से पैसे मंगाने, कारोबार से कारोबार के लेनदेन समेत अन्य चीजों की सुविधा देगा. ज्ञात हो कि पिछले दो साल में भारत में 15 बिटकॉइन एक्सचेंज खुले हैं.