Yamaha ने भारत में लॉन्च की 4 बाइक्स
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
Yamaha ने भारत में 4 बाइक लॉन्च की। बाइक्स में 149 सीसी फ्यूल इंजेक्टिड इंजन मिलेगा। ये बाइक्स मौजूदा बाइक्स का अपडेटिड वर्जन हैं। कंपनी ने FZ सीरीज की नई एक्स बाइक को भी लॉन्च किया। ये बाइक उन ग्राहकों के लिए लाया गया है जो छोटे ब्रेक के दौरान कम डिस्टेंस का सफर करते हैं। कंपनी ने फोर्थ जेनरेशन की R15 और नई R15-M को भी लॉन्च किया है।