x

दुनिया की सबसे लंबी कार बहाल, अब स्विमिंग पूल और हेलीपैड भी जोड़े गए

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Guiness world records

दुनिया की सबसे लंबी कार ने बहाल होकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, "द अमेरिकन ड्रीम" नामक सुपर लिमो अब 100 फीट से अधिक की हुई। बता दें एक नियमित कार औसतन 12 से 16 फीट लंबी होती है। कार को 1986 में कैलिफ़ोर्निया में Jay Ohrberg ने बनाया था। इसमें पानी का बिस्तर, डाइविंग बोर्ड, जकूज़ी, बाथटब, मिनी-गोल्फ कोर्स, स्विमिंग पूल और एक हेलीपैड हैं।