340 करोड़ रुपये में बिककर बनी दुनिया की सबसे महंगी कार
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
हाल ही में एक फरारी कार की नीलामी हुई और इसकी कीमत 3 अरब 40 करोड़ रुपये लगाई गई है। Ferrari 250 GTO नाम की इस कार का 1962 में बना मॉडल कैलिफोर्निया में नीलाम हुआ। इसे माइक्रोसॉफ्ट के कर्मचारी डॉ. ग्रेग व्हिटन ने खरीदा है। 340 करोड़ में नीलामी के साथ ही इस कार ने इतनी ऊंची कीमत पर बिकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। इस कार के मात्र 36 मॉडल ही बनाये गये थे। जो कि अभी तक चल रहे हैं। ये कारें 1953 में बननी शुरू हुई थी और 1964 तक बनी थी।