इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में बड़ा निवेश करेगी फॉक्सवैगन, बनायेगी कई नई इलेक्ट्रिक कारें
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Newsbyte
भविष्य में फॉक्सवैगन ने 1,352 करोड़ रुपये निवेश करने के योजनाओं की घोषणा की है। इसमें से ऑटोमेकर लगभग 757 करोड़ रुपये मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और उसके डिजिटलीकरण के लिए निवेश करेगी। कंपनी की मानें तो वह अपनी सभी साइटों को भी इलेक्ट्रिक करने पर ध्यान केंद्रित करेगी। फॉक्सवैगन ने कहा कि उसकी पूरी तरह से इलेक्ट्रिक ब्रुसेल्स फैक्ट्री से नई ऑडी Q8 E-ट्रॉन और इलेक्ट्रिक R8 का प्रोडक्शन होगा, जिसे 2026 तक लॉन्च किया जायेगा।