दिल्ली में उबर, ओला और रैपिडो बाइक सर्विस पर रोक लगी, नोटिस जारी
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: sentinel assam
दिल्ली परिवहन विभाग ने उबर, ओला और रैपिडो बाइक राइड शेयरिंग कंपनियों को तत्काल प्रभाव से बाइक सर्विस पर रोक लगाने को कहा। बाइक सर्विस देने वाले कंपनियों ने परिवहन विभाग के नियमों का पालन नहीं किया। जिसके बाद सर्विस को बंद करने का फैसला किया गया। बता दें कि कंपनियां अगर सरकार के इस आदेश का पालन नहीं करती हैं तो उनपर 5,000 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।