ऊबर ने स्टार्ट अप को सौंपा सेल्फ ड्राइविंग कार प्रोजेक्ट
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
ऊबर ने भविष्य में मानव चालक रहित कारों को उतारने की घोषणा करते हुए 2015 में अध्ययनकर्ताओं और 1200 कर्मचारियों के साथ एक प्रोजेक्ट शुरू किया था। बता दें अब सेल्फ ड्राइविंग कारें सड़कों पर उतारने के लिए शोध पर करोड़ों रुपये खर्च करने और कई कानूनी विवाद झेलने के बाद विश्व की प्रमुख ऑनलाइन कैब बुकिंग कंपनी ऊबर ने प्रोजेक्ट एक स्टार्ट अप को सौंप अपनी जान छुड़ाई है।