TVS ने लॉन्च की Apache RTR 200 4V बाइक, कीमत 1.31 लाख रूपए
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
TVS मोटर कंपनी ने नई Apache RTR 200 4V को लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.31 लाख रुपए है। कंपनी ने एक बयान में बताया, 'ये बाइक तीन राइडिंग मोड स्पोर्ट, अर्बन और रेन में आएगी'। इस बाइक में फ्यूल इंजेक्शन, स्लिपर क्लच, ब्लूटूथ एनेबल SmartXonnect सिस्टम, एलईडी हैडलैंप, रियर रेडिएल टायर ग्लिड थ्रो टेक्नोलॉजी आदि की सुविधा दी गयी है। इसकी फ्यूल टैंक कैपिसिटी 12 लीटर की है।