टीवीएस ने इस दमदार स्कूटर को नए कलर में किया लॉन्च
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
टीवीएस मोटर कंपनी ने सोमवार को टीवीएस एनटॉर्क 125 रेस एडिशन को एक नए मरीन ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च करने का एलान किया। टीवीएस एनटॉर्क 125 रेस एडिशन का नया आकर्षक मरीन ब्लू कलर चेकर फ्लैग रेस-प्रेरित ग्राफिक्स के साथ और स्कूटर में बहुत नयापन लाता है। ब्लैक, मैटेलिक ब्लैक और मैटेलिक ब्लू का यूनिक थ्री टोन कॉम्बिनेशन राइडर को सड़क पर बिल्कुल अलग होने का अहसास कराता है।