19 सितंबर को घर से निकलें संभलकर, दिल्ली-NCR में रहेगा चक्का जाम
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
गुरुवार को कॉमर्शियल वाहन मालिकों ने दिल्ली-NCR समेत देशभर में नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जुर्माने की राशि कई गुना बढ़ाए जाने के विरोध में सांकेतिक हड़ताल का ऐलान किया है. वहीं हड़ताल की वजह से सुबह 6 बजे से प्राइवेट कैब, ऑटो, बस , पर्यटक बसें और टैक्सी सेवाएं प्रभावित होंगी. UFTA का आरोप है कि सड़कों पर यातायात पुलिस की तरफ से मनमानी की जा रही है और जुर्माने के खर्च में इजाफा हुआ है.