टोयोटा अगले साल भारत में उतारेगी अपनी नई गाड़ियां, इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में भी होगा फोकस
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा इस समय भारतीय बाजार में अपनी लाइनअप को अपडेट करने में लगी हुई है। कंपनी इस साल देश में नई इनोवा, वेलफायर MPV और लैंड क्रूजर जैसी गाड़ियों बिक्री के लिए उतार चुकी है। अब कंपनी अपनी कुछ नई गाड़ियों को अगले साल बिक्री के लिए उतारने की योजना बना रही हैं। इसमें एक नई कॉम्पैक्ट SUV भी शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी अपनी नई इलेक्ट्रिक गाड़ी से भी पर्दा उठा सकती है।