संक्रमण से बचने के लिए इस कम्पनी ने लिया ट्रक से कार और ड्रोन से चाभी पहुँचाने का निर्णय
Gaurav Kumar
News EditorImage Credit: Shortpedia
चीन की कार निर्माता कंपनी 'गिलि' तेजी से बढ़ते कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अपनी सभी सुविधाएं ऑनलाइन देगी। कार बुकिंग, मोडिफिकेशन, फाइनेंस और इंश्योरेंस की सुविधाओं को ऑनलाइन करने के साथ ही कम्पनी ग्राहकों के घरों तक कार को ट्रक से और चाभी ड्रोन से भेजेगी। 10 फरवरी को लॉन्च हुई इस सेवा के तहत कम्पनी को अबतक ऑनलाइन 10 हजार से ज्यादा ऑर्डर भी मिल चुकें है।