10,000 फीट की ऊंचाई पर 161 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ती है दुनिया की पहली फ्लाइंग कार
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
दुनिया की पहली फ्लाइंग कार 10,000 फीट की ऊंचाई पर 161 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ती है। इसे आप सड़क पर भी चला सकते हैं। अमेरिका की फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने एक हाइब्रिड ग्राउंड-एयर व्हीकल को इस 2 सीटर कार के लिए मंजूरी दी। एफएए ने राफुगिया ट्रांसिशन को स्पेशल लाइट-स्पोर्ट एयरक्राफ्ट एयरवर्थनेस का सर्टिफिकेट दिया। इसका उड़ान वाला वर्जन पायलटों और फ्लाइंग स्कूलों के लिए उपलब्ध है।