भारत में Tata Nexon EV का Jet Edition लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: overdrive
Tata Motors ने भारत में Tata Nexon EV के Jet Edition को XZ+ Lux Prime Jet वैरिएंट के लिए 17.50 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया। XZ+ Lux MAX Jet और XZ+ Lux MAX Jet AC FC WMU की एक्स-शोरूम कीमत क्रमश: 19.54 लाख रुपये और 20.04 लाख रुपये है। कारें स्टैंडर्ड वैरिएंट की तुलना में ज्यादा भव्य और शानदार एक्सपीरियंस देने के लिए बिजनेस जेट के आधार पर तैयार की गई हैं।