x

IDIS पर प्रकाशित होने वाली पहली भारतीय कार बनी Tata Nexon Compact Suv

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

Tata Nexon Compact Suv बतौर पहली भारतीय कार IDIS के End Of Life Vehicles में शामिल हुई। इसका मतलब है कि टाटा मोटर्स अपने उत्पादों के संपूर्ण जीवन चक्र को अंतिम स्तर पर वाहन के विघटन और पुनर्चक्रण के लिए अल्ट्रा-लो / जीरो उत्सर्जन वाहनों के विकास से टिकाऊ बनाएगा। IDIS का उपयोग यूरोप और एशिया के 40 से अधिक देशों के 25 से ज्यादा निर्माताओं द्वारा किया जाता है।