x

300 मील प्रति घंटा रफ्तार वाले दुनिया के सबसे तेज इलेक्ट्रिक विमान का सफल परीक्षण

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

पूर्णतः बिजली से चलने वाले विमान के लिए ब्रिटिश ऑटोमोबाइल कंपनी रॉल्स रॉयस की तकनीक का सफल परीक्षण हुआ। तकनीक को जिस प्लेन कोर पर अंजाम दिया गया, उसे आयनबर्ड नाम दिया गया। विमान की रफ्तार करीब 300 मील प्रति घंटा रही। कंपनी ने ब्रिटेन की मोटर कंपनी यासा और उड्डयन क्षेत्र के स्टार्टअप इलेक्ट्रोफ्लाइट के साथ इसका इंजन बनाया। आयनबर्ड की पहली उड़ान इसी वर्ष करवाई जा सकती है।