छात्रों ने कचरे से तैयार की इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार, सिंगल चार्ज में चलेगी 220 किलोमीटर
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Shortpedia
नीदरलैंड में टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ़ आइंडहोवन के छात्रों की एक टीम ने कचरे का इस्तेमाल करके इलेक्ट्रिक कार का निर्माण किया है। दरसअल छात्रों ने समुद्र से निकाले गए प्लास्टिक, कचरे के इस्तेमाल से इसे बनाया है। इस टू-सीटर कार को 'Luca' नाम दिया गया है। ये कार 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार पकड़ने में सक्षम है। Luca एक बार चार्ज होने पर 220 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।