x

ब्रिटैन की कार कंपनी रॉल्स रॉयस जल्द बनाएगी फ्लाइंग कार

Shortpedia

Content Team
Image Credit: BBC.com

कई दशक पहले जब हवा में उड़ने वाली किस चीज की बात होती थी तो लोग उसे सिरफिरा समझते थे. लेकिन आज जब आसमान में हवाई जहाज उड़ रहे है तो इस पर किसी को कोई आपत्ति नहीं होती. वही अब कई कंपनियां फ्लाइंग कार बनाने की बात करती हैं. और कई कंपनियों ने इसका नमूना भी पेश किया है. वहीं अब ब्रिटेन की रोल्स रॉयस कंपनी ने फ्लाइंग कार बनाने का ऐलान कर दिया है. जो अगले 5 साल में लांच होगी. और इसे एक बार चार्ज करने पर 805 किलोमीटर तक चला सकेंगे