रेलवे करेगा अपना आइकॉन मेकओवर
Shortpedia
Content Teamभारतीय रेलवे पहली बार अपने आइकॉन में बदलाव करने जा रहा है। सरकार के भविष्य में क्लीन फ्यूल की तरह भारतीय रेलवे का आइकॉन भी आधुनिक होगा। मंत्रालय ने अनुसार 2022-2023 तक रेलवे ट्रैक को पूरी तरह बिजली से चलाया जायेगा वही ट्रेन की स्पीड को बढ़ाने के लिए रेलवे हल्के, ऐलमीनियम हाईस्पीड ट्रेन सेट्स को शामिल करने पर भी विचार कर रहा है। इसके अलावा रेलवे टीटी ब्लैक पेंट और कोट की वजाय स्पोर्ट्स ड्रैस में दिखाई देंगे। मंत्रालय भारतीय रेल के नाम को 'इंडिया रेल' भी कर सकता है.