Pure EV की इलेक्ट्रिक बाइक Eco Dryft लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
Pure EV ने आज इलेक्ट्रिक बाइक EcoDryft लॉन्च की। हैदराबाद स्थित इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी की इस बाइक की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपये तय हुई। पैन इंडिया एक्स-शोरूम लॉन्च कीमत 1,14,999 रुपये है। बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर 130 किलोमीटर दौड़ेगी। बाइक की टॉप स्पीड 75 किलोमीटर प्रति घंटा है। बाइक का मुकाबला Revolt RV400, Tork Kratos, Oben Rorr और Matter इलेक्ट्रिक बाइक से होगा।