2029 तक इलेक्ट्रिक और पेट्रोल-डीजल कारों की कीमत हो जाएगी बराबर, अध्ययन में दावा
Shortpedia
Content TeamImage Credit: newsbyte
इलेक्ट्रिक कार और आंतरिक दहन इंजन (ICE) मॉडल यानी तेल से चलने वाली गाड़ियों की कीमतों में अंतर खरीदारों के निर्णय लेने में एक प्रमुख कारण सामने आ रहा है। ICE कारों की तुलना में अधिक कीमत ग्राहकों के EV अपनाने में बड़ी बाधा के रूप में खड़ी हुई है। हालांकि, इंटरनेशनल काउंसिल ऑन क्लीन ट्रांसपोर्टेशन (ICCT) ने दावा किया है कि इस दशक के अंत तक EV की कीमत पेट्रोल-डीजल से चलने वाली गाड़ियों के समान हो जाएगी।