ओला-ऊबर को टक्कर देने के लिए दिल्ली NCR में जल्द लॉन्च होगी 'इलेक्ट्रिक व्हीकल कैब'
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
राष्ट्रीय राजधानी में लगातार बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली NCR में जल्द ही इलेक्ट्रिक व्हीकल कैब की फ्लीट लॉन्च होने वाली है. दरअसल Prakriti E-Mobility Private Limited कंपनी पहले फेज़ में 500 इलेक्ट्रिक कैब को लेकर बाजार में उतरेगी और बाद में आने वाले 2 सालों में 5 हज़ार कैब्स की फ्लीट तैयार करने का इरादा है. ऐप आधारित इस इलेक्ट्रिक व्हीकल कैब सर्विस को ‘EVERA’नाम से जाना जाएगा.