पोर्श 911 S/T सुपर कार 4.26 करोड़ रुपए में लॉन्च
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Autox
जर्मन ऑटोमेकर पोर्श ने 911 एस/टी को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। कार 3.7 सेकेंड में 0 से 100 की स्पीड हासिल कर सकती है। भारत में इस सुपर कार का मुकाबला लेम्बोर्गिनी की हुराकान ईवीओ से होने वाला है। कार को हाल ही में कंपनी की एनिवर्सिरी के मौके पर अनवील किया गया था। नई पोर्शे 911 एस/टी की कीमत 4.26 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है।