ओमेगा सेकी ने लॉन्च किया देश का पहला इलेक्ट्रिक स्मॉल कमर्शियल वाहन, जानें खासियत
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: commercial vehicle
ओमेगा सेकी मोबिलिटी प्राइवेट ने देश का पहला इलेक्ट्रिक स्मॉल कमर्शियल वाहन 'एम1केए' लॉन्च किया। इसमें कम वजनी एनएमसी आधारित 90 केडब्ल्यूएच की बैटरी है जो एक चार्ज पर 250 किलोमीटर की रेंज देती है जो 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। वाहन के अंदर 10 फुट बड़ा लोडिंग एरिया है। इसकी पेलोड क्षमता 2 टन है। ये भारी सामान ज्यादा मात्रा में ढोने के लिए बना है।